दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को मिलेगी राहत ,केंद्र सरकार 400स्पेशल ट्रेनें चलाने को तैयार !
केंद्र 400 स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए तैयार, दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को मिलेगी राहत नई दिल्लीे। हाल ही में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन ( Lockdown ) की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को लाने के लिए बसों को चलाने की इजाजत दी थी। इस रुख के बाद बसों का परिचालन शुरू होने से पहले ही कुछ राज्यों ने केंद्र से स्पेशल ट्रेनें ( Special Trains ) चलाने की मांग रख दी है। ताकि बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाना संभव हो सके। हालांकि, 4 मई से सीमित संख्या में रेल सेवा शुरू करने योजना की पुष्टि केंद्र सरकार ने नहीं की है। इसके बावजूद यह माना जा रहा है कि केंद्र दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को राहत देने के लिए यह सेवा शुरू कर सकती है। सूत्रों की मानें तो रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस योजना के तहत हर रोज 400 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इन्हें जरूरत के मुताबिक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 1000 तक बढ़ाया भी जा सकता है। इस योजना के मुता