संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, मुंबई में अपने घर में लगाई फांसीसाहिल जोशी

चित्र
   बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, मुंबई में अपने घर में लगाई फांसी साहिल जोशी , 14 June, 2020 बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है.     सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. वे 34 साल के थे. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे. उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे,

करोना प्रभावित इलाके को किया गया शील कान्हाचट्टी चतरा। jharkhand news report

चित्र
*कान्हाचट्टी में कोरोना संक्रमितों के संख्या हुई पांच,एक मरीज ने जीता जंग*   *प्रभावित गांव के संबंध इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर किया गया सिल*   *हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं, फिलहाल सतर्कता है इस बीमारी से बचा सकता है : बीडीओ*   *अभिषेक सिंह कान्हाचट्टी*  कान्हाचट्टी : प्रखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए,इससे पूर्व एक मामला आया था,जो ठीक होकर वापस अपने घर चला गया था,इस तरह कुल मिलाकर पांच मामले अभी तक प्रखंड में आ चुकी है,सोमवार को आये चार नए मामले में खपलवानी ,राजपुर धमधमा,व जोरी गांव के अलगड़िहा बस्ती से एक एक संक्रमित व्यक्ति मिले है,नए संक्रमितों के रिपोर्ट आते ही प्रखंड प्रशासन हरकत में आई,प्रखंड विकाश पदाधिकारी पपू रजक,व थाना प्रभारी विकाश पासवान प्रभावित गांव पहुच कर गांव को सील कर दिए,गांव के आने जाने वाले रास्तो को बेरिकेटिंग कर दिया गया,गांव के लोगो को बे वजह घर से बाहर नही निकलने की नसीहत दी गई,उक्त एरिया में धारा 144 लगा दी गई है,संक्रमित लोगो को चतरा कोविड सेंटर भेज दिया गया है,गावो को सेनिटाइज किया जा रहा है,बीडीओ ने प्रख

झारखंड के चतरा जिला में पुनः हुआ करोना का इंट्री। Jharkhand news report.

चित्र
पिछले कुछ सप्ताह पहले झारखंड के चतरा जिला में करोना वायरस कान्हाचट्टी प्रखंड में आया था          उस व्यक्ति कि ठीक ठाक इलाज होने से वह व्यक्ति ठीक हो गया ।       लेकिन अभी अधिक दिन हुए भी नहीं है है की खबर आ रही है कि चतरा जिला के मयूर हंड प्रखंड के मायापुर और पिपरा गांव में रिपोर्ट आया है कि यहां 4 व्यक्ति करोना संक्रमित मिला            जो कि एक पिपरा गाव से और 3 मायापुर गांव से है। चतरा : शहर में भी कोरोना ने मारी एंट्री। छह अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि। टंडवा में एक, कान्हाचट्टी में दो व शहर के लाईन मोहल्ला में एक पॉजिटिव केश की पुष्टि। दो अन्य मरीजों की खोज में जुटा जिला प्रशासन। डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने की पुष्टि। जिले में आज हुई है कुल 11 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि। अब तक का रिपोर्ट Chatra 17 Deoghar 5 Dhanbad 19 E singhbhum 1 Giridih 1 Gumla 15 Hazaribagh 3 Garhwa 5 Jamtara 9 Khunti 3 Latehar 6 Lohardaga 3 Pakur 12 Ramgarh 2 Simdega 46 Total=147 *Corona Breaking : आज अभी तक झारखण्ड में 147 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, जिसमें  चतरा से 17, देवघर से