भारत ने लॉच किया whatsapp जैसा ही एप्स। अब इस एप्स में whatsapp से ज्यादा फीचर होगा ।
पूरा पढे Big Announcement
आज पीएम मोदी ने Made in india का नारा दिया है। आइए पहल करें अमेरिकन एप WhatsApp की जगह इंडियन TELEGRAM को अपनाएं। आखिर यह पहला भारतीय सोशल मीडिया एप है। चीनियों ने WhatsApp को ठुकरा कर मेड इन चाइना WeChat को अपनाया है, तो आखिर हम पहल कब करेंगे? Whats App एक साल इस्तेमाल करो और बंद करो उसकी एक साल की कीमत 56 रुपये है भारत में कुल 20 करोड़ भारतीय Whats App इस्तेमाल करते है तो 20 करोड × 56 रुपये = 1120 करोड रुपये भारत के बाहर जानेवाला है जानकारी के लिए क्रुपया ये Message सबको भेजो और TELEGRAM डाउनलोड करो।।।
TELEGRAM में Whats App से ज्यादा Function है
1-इसमें 16mb से जाएदा 50mb का विडियो भेज सकते है।
2-इसमें word ,excel और adobe की file भी भेज सकते है।
3-इसमें ग्रुप में 50 से जाएदा 200 लोग ग्रुप में ऐड कर सकते है।
4-इसमें साल का कोई चार्ज नही पड़ता है। एकदम फ्री।
5- सबसे बड़ी बात same whatsapp की तरह चलता है। यानि कहे तो interface whatsapp जैसा ही है। कुछ भी change नही है।
।।तो आज ही टेलीग्राम अपनाये।।
Use TELEGRAM
🇮🇳 (TELEGRAM) is Indian🇮🇳
*सभी भारतवासियो से निवेदन है कि 1 जून 2020 को सभी देशवासी देशहित में स्वदेशी एप्प टेलीग्राम डाउनलोड करेगे* *ओर2जून को आपके सभी मित्र आपको टेलीग्राम पर मिल जाएंगे और इस बात का पूरे भारत में प्रचार करे ताकि सब वाट्स एप वाले मित्र आपको टेलीग्राम पर भी आसानी से मिल जाए*
*देशहित में शेयर जरूर करे जय हिंद जय भारत आत्मनिर्भर भारत 💪🇮🇳✍️🙏*
#स्वदेशी मुहिम
Whats app Delete कीजिए
Jai Hind
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं