करोना प्रभावित इलाके को किया गया शील कान्हाचट्टी चतरा। jharkhand news report
*कान्हाचट्टी में कोरोना संक्रमितों के संख्या हुई पांच,एक मरीज ने जीता जंग*
*प्रभावित गांव के संबंध इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर किया गया सिल*
*हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं, फिलहाल सतर्कता है इस बीमारी से बचा सकता है : बीडीओ*
*अभिषेक सिंह कान्हाचट्टी*
कान्हाचट्टी : प्रखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए,इससे पूर्व एक मामला आया था,जो ठीक होकर वापस अपने घर चला गया था,इस तरह कुल मिलाकर पांच मामले अभी तक प्रखंड में आ चुकी है,सोमवार को आये चार नए मामले में खपलवानी ,राजपुर धमधमा,व जोरी गांव के अलगड़िहा बस्ती से एक एक संक्रमित व्यक्ति मिले है,नए संक्रमितों के रिपोर्ट आते ही प्रखंड प्रशासन हरकत में आई,प्रखंड विकाश पदाधिकारी पपू रजक,व थाना प्रभारी विकाश पासवान प्रभावित गांव पहुच कर गांव को सील कर दिए,गांव के आने जाने वाले रास्तो को बेरिकेटिंग कर दिया गया,गांव के लोगो को बे वजह घर से बाहर नही निकलने की नसीहत दी गई,उक्त एरिया में धारा 144 लगा दी गई है,संक्रमित लोगो को चतरा कोविड सेंटर भेज दिया गया है,गावो को सेनिटाइज किया जा रहा है,बीडीओ ने प्रखंड वाशियो से अपील किये है की इससे घबराने की जरूरत नही है हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है, फिलहाल सतर्कता ही इस बीमारी से हम सभी को बचा सकता है, आगे उन्होंने लोगों को समाजिक दूरी का पालन करने अथवा मास्क का प्रयोग जरूर करने की अपील की उन्होंने लोगों को कहा कि हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं कोरोना पीड़ित लोगों के परिजनों के साथ कोई भी वैसा दुर्व्यवहार ना करें जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचे। उसके बाद मरीजों के संबंधित गांवों को चिन्हित कर कनेक्टेट ज़ोन घोसित किया गया और संपर्क में आये परिवारों को होम कोरेण्टाई किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें