पीएम- जनधन खाते में 500₹ की दूसरी किस्त दी जाएगी मई के इन तारीखों को?
पीएम- जनधन खाते में 500₹ की दूसरी किस्त दी जाएगी मई के इन तारीखों को?
दोस्तो आपको बता देना चाहता हू की जिनके जिनके पीएम जनधन खाता है उसके अकांट में इस korona जैसी महामारी से लड़ने के लिए सरकार ने तीन महीने तक 500₹ देने का ऐलान किया है। यह लाभ केवल महिलाओं को ही मिलेगा
सरकार ने पिछले महीने सभी लोगो के खाते में 500₹ पहली किश के रूप में दे चुकी है ।
वहीं अब इस महीने यानी कि मई में फिर से दूसरी किश्त के रूप में सरकार पैसे डालेगी जो कि नीचे बताया गया है कि कब ओर किश तारीख को पैसे डालेगी
तो आपलोगी को कोई घबराने कोई बात नहीं है यह पैसा आप कभी भी निकाल सकते है। कुछ लोगों का कहना है कि यह पैसा नहीं निकालने पर वापस हो जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। आप ऐसी अपवहो से बचे। ओर lockdown Ka पालन करे।
इन तारीखों को डाले जाएगी पैसे
खाता संख्या जिनके अंतिम अंक हैं - 0 और 1 उनके लिए यह 04/05/2020 को है।
- 2 और 3 के लिए 05/05/2020
- 4 और 5 के लिए 06/05/2020
- 6 और 7 के लिए 08/05/2020
- 8 और 9 के लिए 11/05/2020
11/05/2020 के बाद भी बैंक से पैसे निकाले जा सकते हैं।
बैंक में अनावश्यक भीड़ से और कोरोना वायरस ट्रांसमिशन से बचने के लिए राशि निकालने की ये तारीखें अनिवार्य कर दी गई हैं। इसलिए, हमारे मूल्यवान ग्राहकों से अनुरोध है कि वे इस संबंध में बैंक की सहायता करें।
*रुपये 500/ - उपर्युक्त तारीखों से एक दिन पहले सरकार द्वारा खाते में जमा किया जाएगा, जो आपके खाते में सूरक्षित रहेंगे।*
सभी लाभुकों से सभी लाभुकों से आग्रह है कि उपरोक्त दी गई जानकारी को सभी लोगों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक में साझा करें ताकि कोई लाभुकों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े
💯 नये बिजनेस आइडिया की लिए follow करे हमे YouTube channel per
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें